रायपुर

रेलवे अंडरब्रिज से लोहे की प्लेट चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
11-Oct-2025 8:22 PM
रेलवे अंडरब्रिज से लोहे की प्लेट चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। तिल्दा नेवरा के ग्राम खपरीकला स्थित निर्माणाधीन रेलवे अण्डर पासिंग से एम.एस. प्लेट के चोर  गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनसे एम.एस. प्लेट और एक वैन जब्त किया गया है।रामेश्वर आडिल निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कोहका तिल्दा नेवरा ने इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। रामेश्वर स्वास्तिपक ग्रुप रायपुर में साईड इंजीनियर का कार्य करता है, स्वास्तिक ग्रुप द्वारा ग्राम खपरीकला में रेल्वे अंडर पासिंग का निर्माण कार्य उसकी निगरानी में किया जा रहा है। 8 अक्टूबर को तडक़े 4 बजे चौकीदार गोविंद निषाद ने उसे फोन कर बताया कि कुछ व्यक्ति आकर निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पासिंग स्थल खपरीकला में रखें एम.एस. प्लेट 8 एम.एम. को गैस कटर से काट कर चारपहिया वैन में लोड कर चोरी कर गए ।

 तिल्दा नेवरा पुलिस ने धारा 303(2), 3(5) दर्ज कर तलाश शुरू की। इस दौरान मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी रामचंद देवांगन उर्फ रामचंद वस्त्रकार एवं दीप साहू के रूप हुई। दोनों को पकड़ा।  पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर एम.एस. प्लेट, वैन सीजी 04 एन के 3677 जुमला कीमत  3,10,000 को जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट