रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह घटना अभनपुर के ग्राम आमनेर स्थित नाला पास हुई थी। अभनपुर पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ग्राम आमनेर स्थित गोडा पुल नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को बाहर निकालकर देखने पर पाया गया कि मृतक अज्ञात पुरूष के चेहरा एवं सिर और बदन में भी चोट के निशान थे। हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
मृतक की पहचान करने के क्रम में गांववासियों से पूछताछ और पहचान कराई गई। इसमें उसकी पहचान सोनू पाल पिता महेश पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गातापारा अभनपुर के रूप में हुई । इसके बाद मुखबिर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान संदेह पर आमनेर अभनपुर निवासी सुमित बांदे, अजय रात्रे तथा गुलशन गायकवाड को पकडक़र पूछताछ करने पर हत्या स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि 9 अक्टूबर को तीनों अभनपुर स्थित शराब दुकान के अहाता में शराब पी रहे थे तथा मृतक सोनूू पाल इनके बगल में अलग बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान सोनू पाल आरोपियों से बीड़ी मांगा जिस पर आरोपियों द्वारा हमारे पास बीड़ी नहीं है कहने पर सोनू पाल इनके साथ विवाद करने लगा, कि तीनों आरोपी मृतक सोनू पाल को हमारे साथ चलो तुमको नशा करायेंगे कहकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर घटना स्थल ग्राम आमनेर स्थित गोडा पुल नाला के पास ले गये तथा हाथ मुक्का से सोनू पाल को मारपीट करने के साथ ही अपने हाथ में पहने कड़ा से उसके सिर एवं चेहरे में लगातार वार कर पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये तथा शव को नाला के पानी में फेंक कर फरार हो गये।


