रायपुर

राष्ट्रीय तेलुगु ब्राह्मण युवक-युवती परिचय वेदिका कल
11-Oct-2025 7:51 PM
राष्ट्रीय तेलुगु ब्राह्मण युवक-युवती परिचय वेदिका कल

रायपुर, 11 अक्टूबर। आंध्र ब्राह्मण समाज, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा राष्ट्रीय तेलुगु ब्राह्मण युवक-युवती परिचय वेदिका का भव्य आयोजन  रविवार, 12 अक्टूबर को मारुति मंगलम भवन, गुढिय़ारी में किया जाएगा। इच्छुक अभिभावक अपने पुत्र पुत्रियों के बायोडाटा कार्यक्रम स्थल पर  भी जमा कर सकते हैं। आयोजन स्थल पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि कोई भी योग्य प्रतिभागी इस अवसर से वंचित न रहे।

अब तक विभिन्न राज्यों एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 250 युवक–युवतियाँ इस राष्ट्रीय परिचय वेदिका के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं, जो समाज में इस आयोजन की व्यापक स्वीकृति और उत्साह को दर्शाता है। प्रत्येक बायोडाटा हेतु सहयोग शुल्क 501/- निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट