रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित शांति विहार कॉलोनी निवासी दिव्यांश कुमार उपाध्याय, जो साउंड इंजीनियरिंग का कार्य करते हैं, के साथ चोरी की घटना हुई है।
दिव्यांश ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को लाभांडी में विवाह समारोह के साउंड सर्विस के काम से गया था। रात करीब 8 बजे कोटयार्ड होटल के सामने सर्विस रोड पर अपनी खड़ी किया था।
रात 12:30 बजे जब वहां से लौटे तो देखा कि कार के बाएँ तरफ के दोनों दरवाजों के शीशे और हैंडल टूटे हुए थ। और कार में रखा बैग गायब था। बैग में लैपटॉप, साउंड कार्ड, माइक, सेनहाइजऱ, ईयरफोन, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र और करीब 6000 रूपए रखे हुए थे। जो नहीं थे। दिव्यांश ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में खम्हारडीह पुलिस ने मारुति सॉलिटेयर निवासी व्यवसायी मयंक रोहरा के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
घटना 8 की रात करीब 9:45 बजे की है। मयंक अपने दोस्त रितिक आहूजा के साथ अपनी कार से अविनाश चितवन, कचना स्थित अपने प्लॉट को देखने गया था। वापस लौटते समय गेट नंबर 4 के पास पान ठेला पर पानी की बोतल लेने रुके, तभी भावना नगर निवासी रोहन साहू और उसका एक साथी वहां पहुंचे।
दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए रितिक को भी धक्का दिया गया। आरोपियों ने कार के पीछे की तरफ की कांच तोड़ दी।
मयंक को हाथ पैर पर चोटें आईं । इस हाथपाई में उनकी सोने की चैन भी गिर गई जो नहीं मिली। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।


