रायपुर
चिकनी मंदिर के पसरा व्यापारी अब बूढ़ापारा धरना स्थल पर
10-Oct-2025 8:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महापौर ने की दीवाली तक की व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहर के मुख्य बाजार मार्ग गोलबाजार चिकनी मन्दिर के पसरा व्यापारियों को बूढ़ापारा में पुराना धरना स्थल में दीपावली पर्व तक बैठने की अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि मुख्य मार्ग में त्योहारी सीजन में नागरिकों को गोलबाजार में मुख्य बाजार मार्ग में यातायात जाम की समस्या ना होने पाए। महापौर चौबे ने जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, उपायुक्त बाजार श्रीमती जागृति साहू के साथ बूढ़ापारा पुराना धरना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


