रायपुर

एनटीए की स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 648 कोर्सेज में होर्गी
10-Oct-2025 8:37 PM
 एनटीए की स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 648 कोर्सेज में होर्गी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  की ओर से SWAYAM  (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) जुलाई 2025 सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और आवेदन के लिए पात्र अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक है। जो कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं वे 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं।

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार स्वयं जुलाई के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं। स्वयं जुलाई  परीक्षा 11,12,13 और 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक सेशन 180 मिनट तक चलेगा। स्वयं जुलाई  की परीक्षा 648 विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी।

एनटीए स्वयं परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है, इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होगा, भाषा पाठ्यक्रमों को छोडक़र जहां यह संबंधित भाषा में प्रदान किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस: जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को एक कोर्स के लिए 750 रुपये फीस देनी होगी और हर एक एडिशनल कोर्स के लिए 600 रुपये देने होंगे। ओबीसी, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एक कोर्स के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी और हर एक एडिशनल कोर्स के लिए 400 रुपये देने होंगे।


अन्य पोस्ट