रायपुर

रविवि में शिक्षक भर्ती में अनियमितता की शिकायत, अपात्रता पर कुलपति को नोटिस
10-Oct-2025 8:36 PM
रविवि में शिक्षक भर्ती में अनियमितता की शिकायत, अपात्रता पर कुलपति को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा है। इस कड़ी में अपात्र करने पर एक अभ्यर्थी ने अपने वकील के माध्यम से कुलपति, और कुलसचिव को नोटिस भेजा है। अधिवक्ता महेशमणि साहू ने कुलपति, और कुल सचिव को भेजे नोटिस में कहा कि उनके मुव्वकिल डॉ. ओंकारेश्वर साहू, जो गोंडवाना विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय ने 2023 और 2024 में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए विज्ञापन जारी किए थे। नोटिस में यह कहा गया कि डॉ. साहू इस पद के लिए सभी अनिवार्य पात्रताओं को पूरा करते हैं। बावजूद इसके विवि ने उन्हें अवैधानिक रूप से अयोग्य सूची में शामिल किया है। जबकि वे वास्तविक रूप से पात्र हैं। नोटिस में आगे यह कहा गया कि एक अन्य अभ्यर्थी डॉ. इंद्रा पाण्डेय को पात्र सूची में रखा गया है। जबकि उनके पास जरूरी आठ वर्ष का शिक्षण व अनुसंधान का अनुभव नहीं हेै। नोटिस में यह भी आरोप लगाया गया कि चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और पक्षपात किया गया है। यह कार्रवाई मुव्वकिल के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है, और चयन प्रक्रिया का कानूनी रूप से दूषित हो गई है। यह कहा गया कि यदि विवि ने सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो मामला अदालत में ले जाया जाएगा।


अन्य पोस्ट