रायपुर

दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक ने लिए सुझाव
10-Oct-2025 8:35 PM
दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक ने लिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक ने रायशुमारी की। इस दौरान कई दावेदारों के समर्थकों ने भी सामूहिक रूप से मुलाकात भी की। 

केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे ने शुक्रवार को प्रदेश के पर्यवेक्षक ताम्रध्वज साहू, शैलेष पाण्डेय, और पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ बैठक की, और फिर जिला पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की मंशा स्पष्ट है कि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की राय से जिला अध्यक्ष का नाम तय होना चाहिए।  बताया गया कि कई दावेदार निर्वतमान अध्यक्ष मौजूदा अध्यक्ष उधोराम वर्मा, पूर्व प्रदेश  अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के पुत्र प्रवीण साहू, तिल्दा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम गिडलानी, और राजेन्द्र पप्पू बंजारे के समर्थकों ने अलग-अलग मुलाकात की, और उन्हें अपनी पसंद से अवगत कराया है। इसके बाद प्रफुल्ल गुडाधे ने जिले के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग चर्चा की।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक प्रमुख कार्यकर्ता दयानंद शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक गुडाधे से मिलकर इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है। जिला अध्यक्ष से इस मसले पर कोई राय नहीं ली गई। ऐसे में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की ब्लाक पदाधिकारी पर क्या पकड़ रह जाएगी? उन्होंने कहा कि ब्लाक अध्यक्ष के चयन में जिला अध्यक्ष राय ली जानी चाहिए। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने इस पर सहमति जताई, और उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक शनिवार से सभी ब्लाकों में जाकर राय लेंगे। इसके अलावा वो उद्योगपति और व्यापारियों के अलावा आम लोगों से भी जिला अध्यक्ष को लेकर सुझाव लेंगे। अध्यक्ष पद के लिए जो प्रमुख नाम सामने आए हैं उनमें निवर्तमान अध्यक्ष उधोराम वर्मा के अलावा प्रवीण साहू, राजेन्द्र पप्पू बंजारे, सौरभ मिश्रा, खिलेश देवांगन, नागभूषण राव, और भावेश बघेल सहित कई नाम चर्चा में हैं।


अन्य पोस्ट