रायपुर
रायपुर, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा को लेकर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है — किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग, बैंकों और सोलर वेंडर्स की संयुक्त बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की और सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि यह योजना देश के लाखों आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लाई गई है। इसका उद्देश्य है कि हर पात्र परिवार की छत पर सोलर पैनल लगे और उन्हें मुफ्त बिजली मिले। इससे न केवल उनके बिजली बिल में भारी कटौती होगी, बल्कि देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी ले जाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए। लक्षित संख्या में सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए समयबद्ध कार्रवाई हो। आम नागरिकों को योजना की जानकारी और प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जाए।
बैठक में कई ऐसे प्रकरण सामने आए, जिनमें बैंकों द्वारा तकनीकी कारणों का हवाला देकर आवेदन अस्वीकृत किए गए थे। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा-बैंक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हितग्राहियों को गुमराह न करें।


