रायपुर

विधायकों ने आदर्श नगर में आकांक्षीय शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया
10-Oct-2025 8:32 PM
विधायकों ने आदर्श नगर में आकांक्षीय शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। अरविंद दीक्षित वार्ड  के अंतर्गत आदर्श नगर में शीघ्र आकाक्षीय शौचालय की सुविधा  मिलेगी। इसका निर्माण 28 लाख 20 हजार रू. लागत से किया जायेगा। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू, सभापति  सूर्यकांत राठौड जोन अध्यक्ष  सचिन बी मेघानी आमजनो के साथ कुदाल चलाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया । श्री  सोनी ने  जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे को  निर्माण तत्काल प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता से पूर्ण कराने  के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट