रायपुर
जल विभाग अध्यक्ष ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण
10-Oct-2025 8:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 अक्टूबर। निगम जलकार्य विभाग अध्यक्ष सतोष सीमा साहू ने रावणभाठा स्थित 150 एमएलडी, 80 एमएलडी पुराना और 80 एमएलडी नया फिल्टर प्लांट की व का निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट नरसिह फरेन्द्र, सहायक अभियंता योगेन्द्र कुमार देवांगन, उपअभियंता मनीष सोम भी रहे। निरीक्षण के दौरान जलकार्य विभाग अध्यक्ष को अधिकारियों द्वारा फिल्टर प्लाट के संचालन एवं जलशुद्धीकरण कार्य अंतर्गत नदी से कच्चा जल प्राप्ति, सेटलिंग, फिल्टरेशन, शुद्ध जल पंपिंग, केमिकल डोजिंग, विद्युत सब स्टेशन इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। संतोष साहू ने राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निर्धारित मानक के अनुरूप नियमित पेयजल प्रदाय करने निर्देशित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


