रायपुर
अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। शहर के बीचोंबीच कोतवाली इलाके की विदेशी शराब दुकान में बड़ी चोरी सामने आई है। यह दुकान न केवल 24 घंटे की आवाजाही वाले इलाके में हैं बल्कि इसके ठीक सामने पुलिस लाइन कालोनी भी है। जहां से पुलिस कर्मियों की हमेशा आमदरफ्त बनी रहती है। चोरों ने सबकी नजरें बचाते हुए शराब पर हाथ साफ किया।चोर शराब और नगदी ले भागे।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस लाइन गेट के सामने विदेशी मदिरा दुकान में अज्ञात चोरों ने 5 अक्टूबर की रात 2-3.20 बजे के बीच धावा बोला। चोर दुकान के पिछला दरवाज़ा तोडक़र घुसे। और 46,480 की अंग्रेजी शराब और ?3,000 नगद चोरी कर गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, फुटेज में तीन संदिग्ध नजर आ रहे हैं। चोरी करने के बाद तीनों नीले रंग की मोपेड पर फरार हुए ।चोरी गई शराब में आफ्टर डार्क, सिंगल ओक, मैजिक मोमेंट, ब्लैक फॉरेस्ट रम जैसी प्रीमियम बोतलें शामिल हैं। दुकान के सेल्समैन राहुल साहू ने बुधवार को धारा 331-4,305 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।


