रायपुर

आरआईएल कंपनी के 4 ठग गिरफ्तार, एक लाख रुपए वसूले थे
09-Oct-2025 6:42 PM
आरआईएल कंपनी के 4 ठग गिरफ्तार, एक लाख रुपए वसूले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। प्रायवेट कंपनी की मेंबरशिप लेकर प्रोडक्ट बिक्री करने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवतियों समेत 4 ठग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से तीन राजस्थान, उत्तराखंड निवासी हैं। इनकी कंपनी का न  पंजीयन है न कोई वैध दस्तावेज मिले। इसके बावजूद कंपनी के सामानों की बिक्री करने पर कमीशन, वेतन, आवास एवं भोजन देने का झांसा देकर  मेंबर बनाते। इस कंपनी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध कर 03 आरोपियों को जेल भेजा गया था जेल।

जागेश्वरी यादव निवासी  देवरी  धरसींवा, हाल पता- कमर्शियल भवन बोरियाकला ने थाना मुजगहन  में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार Ril India marketing Pvt.LTD/WEICONIC Pvt.LTD के ब्रांच मैनेजर गुरूचरण साहू, पुनीत प्रजापति, निर्मला ठाकुर ऊर्फ निर्मला सामंत एवं शिवानी ठाकुर ऊर्फ शिवानी बोहरा के द्वारा उक्त कंपनी के प्रोडक्ट  दैनिक उपयोग के कपड़ा एवं ब्यूटी सामान को मेंबरशिप बनाते ।इनकी बिक्री करने जिसके एवज में कंपनी के द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन देने तथा कंपनी में मेंबरशिप लेने के लिए 46,500 रूपये जमा करने तथा कंपनी के द्वारा प्रतिमाह 16,000 से 20,000 हजार रूपये मासिक वेतन, रहने के लिए आवास एवं खाने पीने का खर्च कंपनी द्वारा सुविधा देने की बात बताई । उनकी बातों में आकर  जागेश्वरी ने कुल 49,500 रूपये एवं उसकी सहेली शिखा साहू 49,500 रू0 कुल रकम 99,000 रू. जमा किए।, किंतु कंपनी के द्वारा उन्हें वेतन, रहने के लिए आवास एवं भोजन की सुविधा न देकर आरोपियों ने रकम ठगा। धारा 318(4), 3(5) दर्ज कर पुलिस ने दोनों से विस्तृत पूछताछ कर

गुरूचरण साहू, पुनीत कुमार प्रजापति, निर्मला ठाकुर उर्फ निर्मला सामंत एवं शिवानी ठाकुर उर्फ शिवानी बोहरा को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने ठगी  स्वीकार किया ।


अन्य पोस्ट