रायपुर

सिमगा के पास सडक़ दुर्घटना, मीडिया कर्मी की मौत
09-Oct-2025 6:41 PM
सिमगा के पास सडक़ दुर्घटना, मीडिया कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। तारपोंगी के पास सडक़ हादसे में हिंदी दैनिक दबंग दुनिया के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की मौके पर मौत हो गई। बिलासपुर से वापस आते समय सिमगा तरपोंगी के पास मोहदी ओवरब्रिज पर  ट्रेलर ने दीक्षित के बाइक को ठोकर मारी। तेज रफ्तार की ठोकर से आनंद सम्हल नहीं पाए और सडक़ पर गिरते ही मौके पर ही मौत हो गई।धरसीवां पुलिस ने  ट्रेलर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ वर्ष पहले दीक्षित की पत्नी की भी सडक़ दुर्घटना में ही मारे गए थे। आनंद का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम राजेन्द्र नगर मुक्तिधाम में किया गया।


अन्य पोस्ट