रायपुर

मंत्रियों से बंगले का किराया वसूलें-भूपेश
09-Oct-2025 6:37 PM
मंत्रियों से बंगले का किराया वसूलें-भूपेश

एक मंत्री को दो-तीन बंगले आबंटित हो चुका है..

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के मंत्रियों को एक से अधिक बंगले आबंटित करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि किसी मंत्री को कितने बंगले आबंटित किए जा सकते हैं, यह सरकार  को स्पष्ट करना चाहिए। नवा रायपुर में मंत्रियों को नया बंगला दिया जा चुका है, लेकिन उन्होंने अब तक पुराना बंगला नहीं छोड़ा है। इस पूरे मामले पर गुरुवार को पूर्व सीएम श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि किसी मंत्री को कितने मकान आबंटित किए जा सकते हैं, इसे राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में राजधानी में हर मंत्री को केवल एक बंगला आबंटित होता है, लेकिन इस सरकार में दो से तीन बंगले आबंटित कर रखे हैं। पूर्व सीएम ने कहा यदि मंत्रियों को नवा रायपुर में बंगला आबंटित हो चुका है, तो उन मंत्रियों से किराया, बिजली बिल, और मेंटेंस का खर्चा वसूल किया जाना चाहिए।

इस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 6 मंत्री नवा रायपुर में रह रहे हैं। शेष भी जल्द शिफ्ट हो जाएंगे।


अन्य पोस्ट