रायपुर

ओएसडी माने भगवान-शर्मा, यही प्रशासनिक अराजकता-शुक्ला
09-Oct-2025 6:11 PM
ओएसडी माने भगवान-शर्मा, यही प्रशासनिक अराजकता-शुक्ला

रायपुर, 9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा के फेसबुक पोस्ट को हाथों-हाथ लेकर कांग्रेस ने हमला किया है। शर्मा ने अपने पोस्ट में कहा किओएडी माने एक तरह से भगवान, तिमारदारी नहीं करोगे तो अपने नेता मुखिया से भेंट मुलाकात भूल जाओ।  इस पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ननकी राम कंवर के बाद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता को भी जिल्लत झेलनी पड़ रही है।  मंत्री के पीए और ओएसडी, विभागों में भगवान हो गए हैं। प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता से अधिकारी कर्मचारी किसी भी वरिष्ठ नेता को कुछ नहीं समझ रहे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया कि शर्मा ने किस आशय से पोस्ट किया है यह उनसे मिलने पर ही पता चलेगा।


अन्य पोस्ट