रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। यूजीसी ने देश की 101 यूनिवर्सिटी को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल )प्रोग्राम चलाने की मंजूरी दी। इनमें केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के तीन शामिल हैं।अब यह यूनिवर्सिटी इन कार्यक्रमों को बिना किसी अतिरिक्त अनुमति के चला सकती हैं।
ओपन से पढ़ाई जारी रखना हर एक स्टूडेंट के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, लेकिन देश में ऐसे अच्छे विश्वविद्यालय कम ही हैं जहां ओपन से पढ़ाई का विकल्प होता है। इसे देखते हुए यूजीसी ने यह अनुमति दी है। यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 101 विश्वविद्यालयों और 20 श्रेणी-ढ्ढ संस्थानों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रम प्रदान करने की मंज़ूरी दे दी है। यह कार्यक्रम जुलाई-अगस्त में शुरू होगा।
आयोग ने मान्यता प्राप्त मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर घोषित की है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर करें आवेदन; यहां मिलेगी पूरी जानकारी।
वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालयों को ग्रेजुएट, मास्टर्स और पोस्ट-डिप्लोमा लेवल के प्रबंधन, कंप्यूटर एप्लीकेशन और यात्रा और पर्यटन के ऑनलाइन या ओडीएल कोर्स चलाने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना अनिवार्य है। यूजीसी ने छत्तीसगढ़ के इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी है। इनमें पं. सुंदरलाल शर्मा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर और दो निजी विश्वविद्यालय
शामिल हैं।


