रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर। राजधानी में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें ग्राम सारखी में संचालित रोशन ब्रिक्स फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं कबीर नगर इलाके के एक बर्तन दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अभनुपर पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री संचालक आकाश सोनी ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात 10 बजे काम खत्म होने के बाद मजदूरों के घर जाने पर उन्होंने भी गेट में ताला लगाकर घर चला गया था।
अगले दिन सुबह 8 बजे फैक्ट्री के गाड़ी के चालक महेश ने फोन कर सूचना दी कि किसी ने परिसर के तार खंभे को तोडक़र अंदर प्रवेश किया है। जानकारी मिलने पर आकाश ने मौके पर पाया कि फैक्ट्री से एक ईंट मशीन की डाई कीमत 23,800, एक पंच मशीन कीमत 5,000 4,500 रूपए का पुराना लोहा और कंपनी में रखी बैट्री नहीं थे। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। कोई अज्ञात चोर वहां से 42,300 का सामान चोरी कर ले गया।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
उधर कबीर नगर इलाके में हीरापुर रोड स्थित एक बर्तन दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान में सेंधमारी कर वहां से डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ कर गए।
दुकान संचालक कैलाश ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात 10 बजे दुकान बंद कर ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह 9 बजे उनकी बेटी प्राची पंचारिया और कर्मचारी राजकुमारी निहाल जब दुकान पहुंचीं तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है, और गल्ला खुला हुआ है।
सूचना मिलने पर जब कैलाश मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का पिछला शटर खुला हुआ था, ताले टूटे थे और पीछे के चैनल गेट को तोडक़र चोर अंदर घुसे थे। जांच में पाया गया कि गल्ले से 70,000 नकद और कांसे-पीतल के बर्तन करीब 80,000, के नहीं थे। अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का शटर तोडक़र वहां से 1.50 लाख का बर्तन, नगदी चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


