रायपुर

संस्कृति पुरातत्व के सभी टेंडर पर रोक, मंत्री के निर्देश
07-Oct-2025 9:08 PM
संस्कृति पुरातत्व के सभी टेंडर पर रोक, मंत्री के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। पर्यटन ,संस्कृति पुरातत्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने  विभाग से जारी किए गए सभी टेंडर रद्द कर दिए हैं। साथ ही अग्रवाल ने इन सभी टेंडर की नस्तियों को उनके अवलोकनार्थ पेश करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय सचिव को जारी पत्र में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गढक़लेवा के टेंडर को लेकर कुछ स्थानीय व्यवसायियों की शिकायतों के निराकरण होने तक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अंतर्गत जितने भी टेंडर प्रक्रियाधीन है उन्हें आगामी निर्देश तक स्थगित रखा जाए। इसी तरह से चालू वित्त वर्ष में विभाग द्वारा जारी निविदाओं की प्रगति एवं जारी कार्यादेश से संबंधित समस्त नस्तियों के अवलोकन पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 इस संबंध में 28 सितंबर को टेंडर एलाटमेंट की प्रक्रिया के  दौरान मौजूद अन्य समूह की महिलाओं ने बताया था कि गढक़लेवा संचालन का टेंडर 11 वर्ष से ज्ञानदीप स्व सहायता समूह को दिया जा रहा है। और  बिल मनीषा के नाम से कटता है। इस बार जब टेंडर जारी किया गया था तब शर्तें अलग बताई गई और टेंडर के दिन शर्तें बदल दी गई। क्योंकि उसी समूह को देना था। इसके लिए ज्ञानदीप की ही महिलाओं ने अलग अलग नाम से 5 टेंडर फार्म जमा किए थे। इन आरोपों पर टेंडर प्रक्रिया के संचालक, उप संचालक ने कुछ भी कहने से इंकार किया था।


अन्य पोस्ट