रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के थाना इलाकों में मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच गाड़ी टकराने के बाद नगर सेना के कर्मी के साथ हाथापाई, विवाद के बीच बचाव करने और दुर्गा विसर्जन के दौरान झगड़े को लेकर मारपीट चाकू बाजी हो गई।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक बीती रात नगर सेना के कर्मी के साथ सडक़ दुर्घटना के बाद विवाद, मारपीट हुई। टिकरापारा फायर स्टेशन में पदस्थ ललित चेलक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बाइक से टिकरापारा से अमलीडीह जा रहा था। तभी सीजी 04 ढाबा के पास पीछे से आए एक अज्ञात बाइक चालक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी।
खमतराई के विजय नगर, भनपुरी में सोमवार रात एक आटो चालक के साथ मारपीट हुआ। ऑटो चालक ने रिपोर्ट में बताया कि वह दर्री तालाब के पास राजेश पान पैलेस के पास खड़ा था, तभी आयुष ठाकुर अपने साथियों के साथ आया और राकेश यादव की मदद क्यों कर रहा है कहकर गाली देने लगा। मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे कर हाथ-मुक्का से मारपीट की। इसी दौरान आयुष ठाकुर ने अपने पास रखे चाकू से आटो चालक पर हमला कर दिया।
उरला इलाके में भी गाली गलौज से मना करने पर विवाद हो गया। सूरज निषाद ने गांव के मोतिम यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि 6 की रात 9 बजे अछोली के गौरा गौरी चौक के पास मोतिम यादव गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर दोनों के बीच विवाद पर मारपीट हो गया।
सूरज ने बताया कि वह अपने दोस्त केदार निषाद से बातचीत कर रहा था, तभी अछोली निवासी मोतिम यादव आया और गाली देने लगा। मना करने पर उसने हाथ-मुक्का से मारपीट की, बीच-बचाव करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
उधर तिल्दा के ग्राम कुंदरू निवासी प्रवीण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर की रात वह ग्राम टंडवा में दशहरा कार्यक्रम देखने गया था। इस दौरान शाम 7.30 से 8.00 बजे के बीच दशहरा मैदान के पास गांव के प्रीतम उर्फ पिंटू और उसके साथियों ने पुराने विवाद को लेकर उसे देखकर गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


