रायपुर

रिटायर्ड कर्मी को संविदा नियुक्ति,क‌ई नियम शिथिल किए गए
07-Oct-2025 4:37 PM
रिटायर्ड कर्मी को संविदा नियुक्ति,क‌ई नियम शिथिल किए गए

रायपुर, 7 अक्टूबर।  राज्य शासन ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को निज सहायक के पद पर संविदा नियुक्ति दी है। कचना निवासी संकर्षण सिंह को वन मंत्री केदार कश्यप के निजी स्थापना में नियुक्त किया गया है। इसके लिए साप्रवि ने संविदा नियुक्ति के लिए बने नियमों को शिथिल किया है। यह नियुक्ति मंत्री के  कार्यकाल, उनके द्वारा कार्यमुक्त करने या सिंह के इस्तीफे तक सीमित रहेगी।


अन्य पोस्ट