रायपुर

साफ-सफाई का बहाना बनाकर घर में घुसी, मौका देख चेन ले भागी
06-Oct-2025 8:02 PM
 साफ-सफाई का बहाना बनाकर घर में घुसी, मौका देख चेन ले भागी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध स्थित पार्थिवी पैसिफिक अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी हो गई। मकान मालिक ने नौकरानी पर चोरी कर आरोप लगाया है। आरोप है कि अज्ञात महिला ने साफसफाई का बहाना बनाकर कमरे में रखी सोने की चौन को चोरी कर ले गई।

पुलिस के मुताबिक अभिमन्यु गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फ्लैट नंबर 262, पाइन-2 बिल्डिंग, पार्थिवी पैसिफिक, टाटीबंध रहता है। उनके पिता विनेश गुप्ता और भाई शहर से बाहर गए हुए थे।

घर में काम करने वाली नौकरानी सुनीता उस दिन काम पर नहीं आई थी, इसलिए अभिमन्यु ने अपने ड्राइवर प्रदीप मिश्रा से कहा था कि गार्ड को बोल कर कोई नई कामवाली घर पर भेज दे।

इसी दौरान 3 अक्टूबर को सुबह 11:10 बजे एक अज्ञात महिला फ्लैट पर पहुंची और बोली कि गार्ड ने भेजा है, मैं घर का काम करने आई हूं। महिला ने अपना नाम रीना बताया और अंदर आकर अभिमन्यु की मां सीमा गुप्ता से मिली।

 उसने घर का सारा काम समझाया और स्वयं रसोई में लंच बनाने लगीं। उन्होंने अपना सोने का चैन रात से ही बेड के पास वाली टेबल पर रखा दिया था।

कुछ देर बाद महिला सफाई करने के बहाने उसी कमरे में गई और थोड़ी देर में नीचे से आ रही हूं कहकर चली गई। लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

करीब दोपहर 2: 30 बजे सीमा गुप्ता ने बेटे अभिमन्यु को फोन कर पूरी बात बताई। जब उन्होंने कमरे की जांच की तो पता चला कि टेबल पर रखा सोने का चैन गायब है।

अभिमन्यु गुप्ता ने घर लौटकर पुष्टि की कि महिला काम करने के बहाने घर में घुसी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 303 बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट