रायपुर

बारबाडोस राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन शुरू, छत्तीसगढ़ शामिल नहीं हो रहा
06-Oct-2025 8:00 PM
बारबाडोस राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन शुरू, छत्तीसगढ़ शामिल नहीं हो रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 5 से 12 अक्तूबर तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेगा । भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में राज्य सभा के उप सभापति, हरिवंश; लोक सभा सांसद और सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य,  अनुराग शर्मा;  लोक सभा सांसद और सीडब्ल्यूपी संचालन समिति की  सदस्य, डॉ. डी. पुरंदेश्वरी; लोक सभा सांसद डॉ. के. सुधाकर; राज्य सभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा;  राज्य सभा सांसद डॉ. अजीत माधवराव गोपछड़े; लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह; और राज्य सभा के महासचिव, पी.सी. मोदी शामिल होंगे। इस वार्षिक सम्मेलन में भारत के 24 राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों के 36 पीठासीन अधिका री और 16 सचिव भी भाग लेंगे, जो सीपीए के सदस्य भी हैं।

25 वर्ष इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ इस सम्मेलन में हिस्सेदार नहीं होगा। 1नवंबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से जुड़े तैयारियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ ने असमर्थता जताई है।


अन्य पोस्ट