रायपुर

वन नेशन, वन इलेक्शन, की भांति वन पेंशन लागू हो
06-Oct-2025 7:58 PM
वन नेशन, वन इलेक्शन, की भांति वन पेंशन लागू हो

रायपुर, 6 अक्टूबर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 25 से देय तिथि से 3त्न महंगाई भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55त्न से बढक़र 58त्न हो गया है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि श्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन, वन इलेक्शन, वन पेंशन के तहत छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारीयों एवं पेंशनरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान 1 जुलाई 25 देय तिथि से जैसा केंद्रीय कर्मचारियों को दिया गया है, 3त्न महंगाई भत्ता एरियर्स सहित दिया जावे। इसके पूर्व 9 माह का महंगाई भत्ते का एरियर्स छत्तीसगढ़ सरकार ने नहीं दिया है। इस प्रकार कर्मचारियों के मामले में केंद्र और राज्य में भेदभाव की स्थिति है। अभी 3त्न  महंगाई भत्ता 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को तीन माह का, अगस्त से सितंबर तक एरियर्स भी नगद भुगतान किया जाएगा। इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को भी समानता के रूप में देखते हुए 1 जुलाई से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता दिए जाने का मोदी की गारंटी लागू करने केंद्रीय कर्मचारियों के सम्मान देय तिथि से महंगाई भत्ता की मांग के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आंदोलन किया गया था। वर्तमान में फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात भी किया था।

 

 

 उन्होंने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों के मामले में उचित निर्णय लेंगे। चूंकि अक्टूबर माह में दशहरा त्यौहार हो चुका है, अब दिपावली भी इसी माह है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों व पेंशनरों को 3त्न मंहगाई भत्ता इसी माह तत्काल दिया जाए।


अन्य पोस्ट