रायपुर
रायपुर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही कथित फज़ऱ्ी एफआईआर के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजधानी में कल बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। संगठन मंगलवार को गृह मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इसमें शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रायपुर पहुँच चुके हैं।
घेराव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया जाएगा। संगठन ने कहा है कि यह आंदोलन प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, छात्रों पर हो रहे अन्याय और नशाखोरी के बढ़ते जाल के खिलाफ युवाओं की सशक्त आवाज़ बनेगा।कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन, गांधी मैदान से कार्यकर्ता ओसीएम चौक के रास्ते गृह मंत्री निवास तक मार्च करेंगे। घेराव का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध और नशाखोरी अपने चरम पर है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।


