रायपुर

तेजी पर खुला सराफा, सोना 123200 रूपए तोला
06-Oct-2025 7:33 PM
तेजी पर खुला सराफा, सोना 123200 रूपए तोला

रायपुर, 6 अक्टूबर। सोमवार को राजधानी का सराफा बाजार एक बार फिर तेजी के साथ खुला। इस दौरान सोने की बिकवाली 123200 रूपए तोला और चांदी 153600 रूपए किलो में शुरू हुई। इसके शाम तक और बढऩे के आसार जताया जा रहा। इससे पहले शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन बाजार

सोना 121100 तोला और चांदी 150700 किलो पर बंद हुआ था। हालांकि पिछले पूरे सप्ताह बाजार में हर रोज उछाल रही। इस तेजी के पीछे जो कारण बताए गए हैं उनमें अमेरिकी सरकार में 1 अक्टूबर से शट डाउन लागू करना और 8 लाख नौकरियों की समाप्ति शामिल है। अमेरिकी वित्तीय बिल पास नहीं होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिता का वातावरण बन गया है।  सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि इसी अनिश्चिता के कारण सोना चांदी में निवेश सुरक्षित मानकर स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सोना चांदी में निवेश कर रहे हैं। जिससे सोना चांदी के भाव मैं एक तरफ वृद्धि दर्ज की जा रही है।


अन्य पोस्ट