रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। रविवार को दोपहर राजधानी में जमकर बारिश हुई। शहर के ह्रदय स्थल से लेकर क?ई इलाके जलमग्न हुए। रविवार अवकाश की वजह से न निगम और न ही जिला प्रशासन का बाढ़ नियंत्रण अमला हरकत में आया। सुबह अच्छी खासी धूप के साथ सुबह होने के बाद पूर्वान्ह पहले
विधानसभा,दलदल सिवनी, मोवा पंडरी राजातालाब जयस्तंभ चौक से लगे बड़े इलाके और तेलघानी नाका क्षेत्र में खंड वर्षा हुई जो तेज रही वहीं दोपहर बड़े इलाके में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। और शहर लबालब हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. नारायणपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में मेघगर्जन, बिजली गिरने, अचानक तेज हवा (30-40किमी) और वर्षा होने की आशंका है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।सोमवार से बारिश की रफ्तार में कमी आने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट- मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश से जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। प्रभावित जिले: धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा।
येलो अलर्ट (मध्यम से तेज बारिश): बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में। हल्की गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना। प्रभावित जिले- कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर।
रेड अलर्ट: सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर।
इन इलाकों में 24-36 घंटे तक जोरदार बौछारें पड़ सकती हैं।


