रायपुर

धर्मांतरण की शिकायत पर आधा दर्जन हिरासत में, पहले बजरंग दल और फिर भीम आर्मी ने थाना घेरा
05-Oct-2025 8:23 PM
धर्मांतरण की शिकायत पर आधा दर्जन हिरासत में, पहले बजरंग दल और फिर भीम आर्मी ने थाना घेरा

न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस तडक़े पांच बजे तक घिरी रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर एक महिला की शिकायत पर  पुलिस ने 6 आरोपी को हिरासत में लिया।  पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया है। इस मामले को लेकर बजरंग दल और भीम आर्मी के विरोध में पुलिस फंस गई है।

मिली जानकारी अनुसार न्यू राजेन्द्र नगर इलाके के परशुराम नगर में एक बीमार महिला को ठीक करने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया था। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल ने कल दिन में थाने का घेराव कर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की। इस पर पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें मायाराम समेत 6 शामिल हैं।

इस संबंध में संतोषी पारा निवासी बालका राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे की पत्नी की लंबे समय से बिहार चल रही थी। वह परशुराम नगर निवासी मायाराम से इलाज कराने मिली। उसने ठीक करने और फिर धर्मांतरण कराने दबाव बनाए हुए था। इसकी सूचना पर ही बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर थाने घेरा। इनके प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी  रात 12 बजे थाने जा पहुंचे। जहां काफी तोड़ फोड़ करने के आरोप हैं। वे लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट और हिरासत में लिए गए लोगों को छोडऩे की मांग करते हुए सारी रात धरने पर बैठे रहे। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि सीएम हाउस घेराव की घोषणा के साथ भीम आर्मी के प्रदर्शनकारी वहां से सुबह 5.30 बजे निकले। वहीं पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी छह लोगों को  सुरक्षा की दृष्टि से जिले के किसी दूसरे थाने में शिफ्ट कर दिया है।


अन्य पोस्ट