रायपुर

माइनिंग कॉन्क्लेव में कोल इंडिया आईआईटी धनबाद के साथ एमओयू
05-Oct-2025 8:05 PM
माइनिंग कॉन्क्लेव में कोल इंडिया  आईआईटी धनबाद के साथ एमओयू

रेत नीति 2025 ला रही साय सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर राज्य में खनन क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस मंच से रेत नीति 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया, जिसके तहत अब प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रेत की नीलामी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डीएमएफ 2.0 पोर्टल और खनिज 2.0 पोर्टल का भी शुभारंभ किया, जिससे खनिज संसाधनों से जुड़ी जानकारी एवं प्रबंधन अब और अधिक डिजिटल और सुगम हो सकेगा। साथ ही, माइनिंग सेक्टर में तकनीकी सहयोग के लिए कोल इंडिया और ढ्ढढ्ढञ्ज धनबाद के साथ महत्वपूर्ण समझौता  भी किया गया है, जो भविष्य में नवाचार और स्थायी खनन पद्धतियों को प्रोत्साहित करेगा।


अन्य पोस्ट