रायपुर

वागंचुक की रिहाई के लिए डेका को ज्ञापन
05-Oct-2025 8:01 PM
वागंचुक की रिहाई के लिए डेका को ज्ञापन

रायपुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सिविल सोसाइटी एवं जन संगठन के प्रतिनिधियों ने  राज्यपाल रमन डेका को ज्ञापन सौंपा। इसमें 2अक्टूबर,2025 को लद्दाख के लोगों का लोकतांत्रिक मांगों और सोनम वांगचुक कि तत्काल रिहाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने टाउन हॉल परिसर में गांधी प्रतिमा के पास मौन प्रदर्शन किया। इसे लेकर आदिवासी समाज ने भी प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट