रायपुर

897 दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन, कुंड की लगातार सफाई
05-Oct-2025 7:55 PM
897 दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन, कुंड की लगातार सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। महादेवघाट के विसर्जन कुण्ड में महानवमी तिथि से शनिवार रात तक माँ दुर्गा की 897 मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धापूर्वक किया जा चुका है। इसके साथ साथ निगम अमला लगातार कुंड और विसर्जन स्थल पर सफाई अभियान चलाए हुए है। इस दौरान कुंड से प्रतिमाओं के ढांचे पानी से निकाल कर बाहर किया जा रहा है। पहले गणेशोत्सव के दौरान भी कुंड में छह हजार से अधिक छोटी बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित की गई थी।


अन्य पोस्ट