रायपुर

स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती, आवेदन 7 अक्टूबर से
05-Oct-2025 7:31 PM
स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती, आवेदन 7 अक्टूबर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन जमा किए जा सकते है। इस संबंध में शैक्षणिक अर्हताएँ, आयु सीमा, आरक्षण, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in   पर संपर्क किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों में जमा करना होगा। आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 7 अक्टूबर 2025 तथा अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 100 पदों की मंजूरी दी गई थी। यह शिक्षक विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को शारीरिक और सैद्धांतिक विषयों की पढ़ाई कराते हैं। यह भर्ती े एक लंबे अरसे बाद छत्तीसगढ़ में हो रही।


अन्य पोस्ट