रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात मारपीट की घटनाएं सामने आई है। पुरानी बस्ती इलाके में कल रात भाठागांव स्थित जिलेट बार में उस समय हंगामा मच गया जब एक पुराना ग्राहक अपने साथियों के साथ शराब पीते समय बार स्टाफ से उलझ पड़ा। उसने बार के बिल को लेकर वेटर के साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी।
राहुल ने इसकी रिपोर्ट रात पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि वह पिछले छह माह से वहां काम कर रहा है। घटना 3 अक्टूबर की रात करीब 9:50 बजे जब विवेक धनगर अपने साथियों के साथ शराब पीने पहुंचा था।
विवेक धनगर ने सामान देर से लाने की बात को लेकर राहुल के साथ गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद जब राहुल उसके टेबल पर बिल देने गाया तो विवेक और उसके साथी भडक़ गए और हाथ मुक्के से मारपीट कर बार में रखे टेबल कुर्सी काउंटर के पास रखे कंप्यूटर का की-बोर्ड फेंककर तोड़ दिया, शराब की बोतलें फोड़ दीं और सीसीटीव्ही कैमरे के तार खींच दिए। आरोपी ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी और चाकू से वार करने की धमकी दी।
चौकीदार के बेटे पर जानलेवा हमला
कोतवाली इलाके के ओसीएम चौक स्थित पीडब्लूडी ऑफिस परिसर में गुरुवार रात चौकीदार के बेटे पर जानलेवा हमला हो गया। जितेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त पिन्टू करकसे के साथ शाम 6:30 बजे उसके पिता से मिलने पीडब्लूडी ऑफिस गया था। राजेश करकसे वहां चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं।
रात्रि करीब 11:20 बजे जब दोनों खाना खा रहे थे, तभी दो पुरुष और दो महिलाएं गेट के पास आए और अंदर आने की जिद करने लगे। पिन्टू ने गेट खोलने से मना किया तो, मोनू सचदेवा और मोनिका सचदेवा दोनों अपने साथियों के साथ दीवार फांदकर ऑफिस परिसर में घुस आए और गालियां देने लगे। विवाद बढऩे पर मोनू और उसके साथी ने पिन्टू के पेट पर किसी धारदार वस्तु से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीचबचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
शराब पीने से मना करने पर पति, सास और देवर ने पीटा
अभनपुर के ग्राम सिंगारभाठा में घरेलू विवाद के दौरान महिला के साथ उसके पति, सास और देवर ने मारपीट कर दी। लक्ष्मी मारकंडे ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर की रात 10:30 बजे घर में छ_ी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उसका पति छबीराम मारकण्डे शराब पी रहा था। जब उसने उसे मना किया, तो वह कमरे में आ गया और गालियां देने लगा।
थोड़ी देर बाद पति ने हाथ में रखे डंडे से उस पर हमला कर दिया। जब महिला घर से बाहर भागी, तो सास सुरजा बाई और देवर विजय मारकण्डे ने मिलकर उसे गाली-गलौज करते हुए हाथ-पैर से मारा। बीचबचाव करने आए उसकी भाभी राधा टण्डन और भाई शिवा टण्डन पर भी हमला किया गया।
शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर युवक के सिर पर हमला
आमापारा क्षेत्र में गुरुवार रात शराब के पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया । घटना अंगारमाता मंदिर के पास शर्मा चाय ठेला के समीप की है।
जानकारी के अनुसार, आमापारा बजरंग नगर निवासी विकास अपने दोस्त डायमंड राय के साथ ठेले के पास बातचीत कर रहा था। उसी दौरान बजरंग नगर का ही रहने वाला दादु राव वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
विकास के पैसे देने से मना करने और उसे वहां से जाने को कहने पर आरोपी भडक़ गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और फिर हाथ में रखी किसी धारदार वस्तु से युवक के सिर पर वार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और धारदार हथियार से हमला जैसी धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


