रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग को लेकर धरना देने पर अड़े पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को मनाने की कोशिशें भी चल रही हैं। खबर है कि सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार की रात कंवर से चर्चा की है।
साय ने कंवर को बताया कि उनके लिखे पत्र पर बिलासपुर कमिश्नर से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। सीएम ने कंवर को धरना नहीं देने की सलाह दी है। इस पूरे मामले कंवर से चर्चा की कोशिश की गई, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
हालांकि कंवर के करीबी सूत्रों ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में सीएम की कंवर से चर्चा की पुष्टि की है। यह भी बताया कि कंवर अब भी कोरबा कलेक्टर की हटाने की मांग को लेकर धरना देने पर अड़े हुए हैं।
कंवर रायपुर एम्स के नजदीक भवन में रूके हुए हैं। कंवर के कई रिश्तेदार भी उनसे चर्चा कर रहे हैं। भाजपा के कई नेता भी वहां पहुंच गए हैं । मीडिया से चर्चा में कंवर ने कहा कि मुझे धरने के लिए जाने से रोक दिया गया है,इसका मतलब अरेस्ट कर लिया गया है। ऐसा मैं समझता हूं।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नहीं है, जो ननकी राम को रोक सके। कंवर ने कहा कि बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, तो वो भवन में ही धरने पर बैठ सकते हैं।
बाहर ननकी राम कंवर के समर्थक आए हुए हैं, और वो धरने पर बैठ गए हैं।


