रायपुर
रायपुर, 4 अक्टूबर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राजधानी और आसपास कुछ जगहों पर बारिश हुई। इसके अलावा सुकमा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलरामपुर, सूरजपुर और कोरिया समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि एक अवदाब अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर स्थित है, इसके असर से प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश हो रही है, लेकिन 5 अक्टूबर के बाद बारिश की तीव्रता घटने लगेगी। बीते 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि गरियाबंद के अमलीपदर में सर्वाधिक 101 मिमी बारिश हुई। अमलीपदर और बलौदा बाजार में 10 सेमी, मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी, जबकि रायपुर एयरपोर्ट, धनोरा और नेरहरपुर में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई।


