रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। अंतरराष्ट्र्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर माई भारत रायपुर ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में शहर के विभिन्न वृद्धाश्रमों में तीन दिवसीय स्वयंसेवी सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में माई भारत एवं एनएसएस के 30 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। चितवन हैप्पी होम, प्रशामक देख-रेख गृह और मनुहार जीवन कल्याण वृद्ध निवास में 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद और सहभागिता की।
इस अवसर पर माई भारत के उपनिदेशक अर्पित तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठित रूप से सेवा कार्य करने का अवसर देना था, ताकि वे वृद्धाश्रमों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ सकें।
तीन दिनों तक स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया, उनकी जीवन कहानियाँ सुनीं, डिजिटल सहयोग प्रदान किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, खेलों और संगीत जैसी गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजन किया, तथा रचनात्मक कार्य जैसे स्मृति पुस्तिका और हस्तशिल्प तैयार किए। उन्होंने स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता सत्रों में भी सहयोग किया और अंत में समूह चर्चा के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए।
दुर्गा कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसौरिया ने कहा, युवाओं का वृद्धजनों से मिलना और उनके जीवन अनुभवों से सीखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारे बुज़ुर्गों के प्रति करुणा केवल एक सामाजिक मूल्य नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य भी है। कार्यक्रम में रात्री लहीरी, गुरुकुल कॉलेज से भी उपस्थित रहीं।


