रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने आज जोन 3 के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उस दौरान नगर निगम जोन 3 अंतर्गत कालीमाता वार्ड 12 में निर्धारित 38 में से 13 ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर पाए गए । इस पर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। शंकर नगर वार्ड 30 में भी 38 में से 25 ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर पाए गए। हां भी ठेकेदार पर 13 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। कम सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर आने पर त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था सम्बंधित वार्डों में काफी प्रभावित नजर आई।
इस पर पाणीग्रही ने सम्बंधित सफाई सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करने एवं इसकी पुनरावृति होने ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी को दिए है।


