रायपुर
तलवार लहराकर आतंकित करने वाला पकड़ाया
04-Oct-2025 7:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 अक्टूबर। गुढिय़ारी पुलिस ने शुक्रवार को सार्वजनिक जगह पर तलवार लहराकर लोगों को धमकाने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से स्टील की धारदार तलवार बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक गस्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कबीर चौक, रामनगर सब्जी बाजार में एक युवक हाथ में तलवार लेकर वहां आने जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसे देखकर वह भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नारायण साहू (20 वर्ष) निवासी भरतनगर, झंडा चौक के पास, थाना गुढिय़ारी का होना बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से स्टील पट्टी की तलवार जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


