रायपुर

होटल से चरस के साथ पकड़ाए तीन युवकों को 15-15 साल की सजा
01-Oct-2025 6:52 PM
होटल से चरस के साथ पकड़ाए तीन युवकों को 15-15 साल की सजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। एनडीपीएस कोर्ट ने आज तीन युवकों को 15-15 वर्ष की सजा सुनाई। मिली जानकारी अनुसार रायपुर निवासी शिवम तिवारी, सिद्धार्थ जैन, भोपाल और आदित्य लोखंडे रायपुर को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया था।  सिविल लाईन पुलिस ने  तीनों होटल सुप्रीत इन से पकड़े थे। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद विशेष एनडीपीएस जज पंकज कुमार सिन्हा ने तीनों को 15-15 वर्ष का कारावास और डेढ़ डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया है।

25 मई 2023 को  सिविल लाइन पुलिस ने सुप्रीत इन होटल में दबिश देकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इनकी तलाशी के दौरान सिद्धार्थ जैन से 26 ग्राम, शिवम तिवारी से 25 ग्राम और आदित्य लोखंडे से 61 ग्राम चरस जब्त की गई थी। कुल मिलाकर पुलिस ने 112 ग्राम चरस की खेप बरामद की थी, जिसे वे खपाने की फिराक में होटल में ठहरे हुए थे।  गिरफ्तारी के बाद सिविल लाइन थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अपराध क्रमांक 263/23 दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने सबूतों को अदालत में प्रस्तुत किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष न्यायालय ने सुनवाई की और बुधवार को अपना निर्णय सुनाते हुए तीनों आरोपियों को कठोर दंड दिया।


अन्य पोस्ट