रायपुर

मोहनदास सीएससीएस के नए अध्यक्ष विंतेष अग्रवाल सचिव चुने गए
01-Oct-2025 6:42 PM
मोहनदास सीएससीएस के नए अध्यक्ष विंतेष अग्रवाल सचिव चुने गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) की वार्षिक आम सभा  में आगामी सत्र के लिए संघ की  नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इस बैठक में बीसीसीआई के नव नियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हुए।  वी मोहनदास सीएससीएस के नए अध्यक्ष और विंतेष अग्रवाल सचिव चुने गए। इनके अलावा 10 इनमें गुरुचरण सिंह माखिजा उपाध्यक्ष, अजय तिवारी संयुक्त सचिव सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों में अनिल कुमार धगट, योगेश विठलानी, मंजित सिंह सीरे, अनुराग शर्मा, अनुप चड्डा, एवी भास्कर राव , विवेक छिबा शामिल हैं। भाटिया ने आशा व्यक्त की कि  इस कार्यकारिणी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लगातार प्रगति करेगा।   इस, मौके पर मीडिया से चर्चा में  भाटिया ने कहा कि बीसीसीआई देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने एवं खिलाडिय़ों के उत्थान हेतु लगातार प्रयास करते रहेगी तथा भारत को क्रिकेट के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के संपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक जूनियर एवं सीनियर लेवल के बोर्ड मैच कराए जाने का प्रयास रहेगा जिस हेतु छत्तीसगढ़ में और अधिक मैदान बनाने के प्रयास किए जयेंगे।  उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्रिकेट अकादमी नया रायपुर में  8 एकड़ जमीन पर कहा कि  हम चाहते हैं कि हमें और भी जमीन दी जाए करीबन 25 से 26 एकड़ की जरूरत है।


अन्य पोस्ट