रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर। माशिमं ने डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष पूरक / अवसर परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 12-27, 13-25 नवंबर तक ली जाएंगी।डीएलएड प्रथम वर्ष 12 नवंबर को बाल विकास और सीखना, 14 को ज्ञान, पाठ्य चर्चा व शिक्षण शास्त्र, 17 को शैक्षिक तकनीकी, 19 को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर-1, 21 को अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिएंसी, 24 को गणित व विज्ञान, 26 को पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण, 27 को शालेय संस्कृति, प्रबंधन व विकास। द्वितीय वर्ष के पर्चे 13 नवंबर को आधूनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा, 15 को सामाजिक, सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 18 को विविधता, समावेशी शिक्षा और जेंडर, 20 को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर-2, 22 को अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिएंसी भाग-1, संस्कृत शिक्षण भाग-2, 25 नवंबर को गणित व गणित शिक्षण अथवा विज्ञान शिक्षण अथवा सामाजिक विज्ञान शिक्षण।


