रायपुर
रायपुर, 1 अक्टूबर। डीएड अभ्यर्थियों नें सहायक शिक्षक भर्ती के शेष 2300 पदों पर नियुक्ति प्रकिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।अभ्यर्थियों ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती के पांचवें चरण की कांउसलिंग में 2600 पदों पर प्रक्रिया हुई थी। जिसमें दस्तावेज सत्यापन के बाद केवल 1299 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिल पाई। शेष 1316 पद रिक्त रह गए। इसके अलावा कुल 984 पद पहले से लंबित है। इस प्रकार कुल 2300 पद आज भी रिक्त पड़े हुए है। अभ्यर्थियों नें कहा है कि बार-बार मांग उठाने और विभागीय स्तर पर कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ। विभाग की लापरवाही के कारण योग्य एवं टैट उत्तीर्ण अभ्यथियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसी मुद्दे पर पीडित अभ्यर्थियों की याचिका में हाईकोर्ट ने हाल ही में दिए अपने ऑर्डर में अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दो माह के भीतर रिक्त 2300 पदों पर भर्ती प्रकिया पूर्ण की जाए।अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग द्वारा 1:1 के अनुपात में अर्थात सीट पर 1 ही अभ्यर्थी को कांउसलिंग हेतु बुलाकर अनावश्यक विलम्ब किया जाता है। अत: उनका मांग है कि छठवें चरण की कांउसलिंग प्रक्रिया 1:3 के अनुपात में कराया जाए ताकि अविलम्ब उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अनुसार दो माह के अंदर 2300 पदों को भरा जा सके।अभ्यर्थियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश एवं पद रिक्त होने के पश्चात् भी अभी तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।इससे पूर्व भी अभ्यर्थियों द्वारा कई बार कैबिनेट मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके अभ्यर्थियों को केवल आश्वासन ही मिला था।


