रायपुर
रायपुर, 1 अक्टूबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बहिष्कार किया। महासंघ ने सरकार से पूछा है कि बिना एरियर डीआर आदेश से सरकार ब्यूरोक्रेट के सलाह पर बुजुर्ग पेंशनर्स का लगभग 8 वर्षों से शोषण कर रही है। महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, प्रांतीय महामंत्री अनिल गोल्हानी, संगठन मंत्री टी पी सिंह, रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, रायपुर जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे ने आगे बताया है कि सरकार का यह कैसा वृद्धजन सम्मान है । जो सरकार केन्द्र के समान केंद्र सरकार के देय तिथि से डीआर देने के अपने ही वादों को पूरा न करे और अपने ही मुफ्त बस यात्रा आदेश 2021 का अपने ही राज्य में पालन न करा सके उनसे बुजुर्ग पेंशनरों ने अपना सम्मान कराना को अपमान मानकर पूरे प्रदेश में सरकार के सरकारी वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का बहिष्कार कर सरकार को विरोध कर संदेश दे दिया है और आगे भी सरकार के विरूद्ध विभिन्न माध्यम से विरोध जारी रहेगा।


