रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। (यूजीसी)ने देश भर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। ये शैक्षणिक संस्थान यूजीसी के सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जून 2024 में आयोग ने सभी संस्थानों की पूरी जानकारी आयोग को भेजने कहा था। इसके लिए एक फार्मेट भी भेजा गया था। ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची यूजीसी ने जारी की है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी तीन विश्वविद्यालय हैं। यूजीसी ने पूछा था कि उनका मुख्यालय कहां है, विवि की वेबसाइट, उनकी ईमेल आईडी, विवि के अधिकारियों की पूरी जानकारी, विवि कब स्थापित हुआ, विवि में कितने कॉलेज हैं, विवि में चलने वाले कोर्स, यूजी और पीजी में कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, किस वर्ग से कितने छात्रों का दाखिला हुआ है, परीक्षाओं की स्थिति क्या है। इनमें छत्तीसगढ़ से नरदहा स्थित एक विवि देव संस्कृति विश्वविद्यालय, ग्राम - सांकरा कुम्हारी, दुर्ग, महर्षि प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मंगला, बिलासपुर।


