रायपुर
रायपुर में अधिक से अधिक क्रिकेट मैच कराने का प्रयास करेंगे-प्रभतेज
30-Sep-2025 7:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के नव नियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया अपने चुनाव के बाद मंगलवार को पहली बार रायपुर पहुंचे। वे पूर्व में बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे हैं।
निजी होटल में मीडिया से चर्चा करते हुए भाटिया ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय टीम के अधिक से अधिक मैच छत्तीसगढ़ में कराने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा नया रायपुर में क्रिकेट एकेडमी के लिए सरकार ने 9 एकड़ जमीन दी है। जो पर्याप्त नहीं है। इसके लिए सरकार से चर्चा करेंगे। अकाडमी के लिए 25 से 26 एकड़ जमीन की जरूरत है। इस चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, और पदाधिकारी भी मौजूद थे। अधिक क्रिकेट मैच के आयोजन का प्रयास करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


