रायपुर
नाबालिग चोर गिरफ्तार, दो एक्टिवा बरामद
30-Sep-2025 7:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। टिकरापारा पुलिस ने एक नाबालिग लडक़े को गिरफ्तार किया है। इसने 4 दिन के भीतर दो बाइक चुराए थे। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इसने 11 सितंबर को लक्ष्मी नगर शिव मंदिर के पीछे सीमा मार्बल गली टिकरापारा निवासी श्रीनिवास ठाके की एक्टीवा सी जी/04/एन एम/8734 को उसके घर के सामने से पार किया था। इसके बाद 14 सितंबर को ज्योति नगर मठपुरैना निवासी खेमचंद की एक्टीवा सी जी/04/एन टी/5204 उसके ससुराल कृष्णा नगर टिकरापारा स्थित ससुराली घर के बाहर से चुराया था। टिकरापारा पुलिस धारा 303(2) के तहत चोर की तलाश कर रही थी। मुखबिर से व दोनों चोरियों में संलिप्तता की सूचना पर उसे पकडक़र पूछताछ में उसने स्वीकार किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


