रायपुर

अवैध कब्जा विवाद महिला पार्षद व पति पर हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
29-Sep-2025 5:56 PM
अवैध कब्जा विवाद महिला पार्षद व पति पर हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

फर्जी रिकवरी एजेंटों ने बीच सडक़ ट्रक चालक को पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। राजधानी में उरला और धरसीवां इलाके में अवैध कब्जा हटाने और फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट बताकर ट्रक चालक के साथ मारपीट की । इस दौरान जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के और राड से हमला हुआ। इस हमले में तीन को गंभीर चोट आई।

पुलिस के मुताबिक पुनाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सरोरा के वार्ड क्रमांक 37 में रविवार को निगम अमले ने क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। तोडफ़ोड़ के दौरान निगम अमला के साथ विवाद हो गया। बताया गया कि नगर निगम के अमले ने दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक झोपडिय़ों को हटाया था।

इसी इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने रात 7: 20 बजे आरोपी गंगाधर गायकवाड़ उर्फ अप्पु, मानिकराम साहू, बबीता बंजारे व अन्य लोग पार्षद धरमिन साहू के घर के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने पार्षद व उनके पति का नाम लेकर आरोप लगाया कि उन्हीं के कहने पर झोपडिय़ां तोड़ी गई हैं।

जब पार्षद व उनके पति ने समझाइश देने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान झूमाझटकी भी हुई, जिसमें आरोपियों ने पार्षद के पति का कॉलर पकड़ लिया। महिलाओं ने पार्षद धरमिन साहू के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई। उसके पति को भी भीड़ ने धक्का मुक्की कर चोट पुहंचाया।

बीच-बचाव करने आए पड़ोसी जीवधन देवांगन के साथ भी गाली गलौज की। पार्षद पति ने इसकी शिकायत उरला पुलिस में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

उधर सिलतरा पुलिस ग्राम धनेली नाला के पास ट्रक चालक पर नकली सीजर बताकर हमला करने का मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव (50), निवासी लक्ष्मीनगर, दुर्ग ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने 15 माह पहले हिंदुजा फाइनेंस कंपनी से ट्रक (सीजी 07सीटी 0931) खरीदा था। 25 सितम्बर की सुबह करीब 10:30 बजे जब वे रायगढ़ से लोहा वायर बंडल लेकर वासु इस्पात, सिलतरा जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा सीजी 04 एलयू 0381 पर सवार चार युवक ट्रक के सामने आकर रुक गए और खुद को सीजर बताते हुए वाहन रोकने की धमकी दी। ट्रक चालक के मना करने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और एक युवक ने ट्रक के अंदर से लोहे के हुक से हमला कर दिया। इस हमले में चालक के बाएं हाथ के अंगूठे के पास चोट आई और खून बह निकला। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद पीडि़त ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। 28 सितम्बर को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट