रायपुर

नए वक्फ एक्ट के विरोध में 3 को भारत बंद
29-Sep-2025 5:55 PM
नए वक्फ एक्ट के विरोध में 3 को भारत बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। देश में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के विरोध में  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने  3 अक्टूबर को देशभर में भारत बंद का ऐलान किया है। इस दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे। केवल जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को इस बंद से छूट दी गई है।

 ्रढ्ढरूक्करुक्च के महासचिव मौलाना मोहम्मद फज़़लुर रहमान मुजद्दिदी ने साफ किया कि यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। बोर्ड के देश भर के प्रतिनिधियों, सहयोगी संगठनों को भेजे पत्र में बताया कि यह प्रदर्शन उन संशोधनों के विरोध में है जो वक्फ़ की संपत्तियों और मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों को खतरे में डाल रहे हैं। बोर्ड ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे इस भारत बंद में पूरी ताकत से हिस्सा लें।

 

 

 ताकि यह साफ संदेश जाए कि वक्फ़ की सुरक्षा करना समुदाय की इज्जत, पहचान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है।


अन्य पोस्ट