रायपुर

नवरात्रि के बाद दसवें दिन भी शौकीन नहीं पी पाएंगे शराब
29-Sep-2025 5:49 PM
नवरात्रि के बाद दसवें दिन भी शौकीन नहीं पी पाएंगे शराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। नवरात्रि के नौ दिन शराब से परहेज़ करने वाले दसवें दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें शौक फेरा करने के लिए एक और दिन पौवा अद्धी और बोतल से दूर रहना होगा। दसवें दिन यानी दो अक्टूबर को पूरे प्रदेश की शराब दुकानें बंद रहेगी। आबकारी आयुक्त के निर्देश के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर इस संबंध में निर्देश जारी कर रहे हैं। दरअसल, हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। अपने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर उन्होंने आजाद भारत का सपना साकार किया था। लोग उन्हें प्यार से बापू या पिता कहकर भी पुकारते हैं। सरकार इस दिन को शुष्क दिवस घोषित करती है और शराब दुकानों को बंद रखती है।


अन्य पोस्ट