रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। मां की अचल संपत्ति को लेकर दो बहनों के बीच का विवाद अब पुलिस तक जा पहुंचा है। एक बहन की रिपोर्ट पर सिविल लाईन पुलिस ने दूसरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी अनुसार निरस्त किए गए पुराने मुख्तयार नामा का इस्तेमाल कर फर्जी पंजीयन कराया गया। पुलिस के अनुसार जय जवान पेट्रोल पंप के पास रहने वाली श्रीमती शिखा छाबडिय़ा 38 ने अपनी बहन श्वेता छाबडिय़ा पर धारा 318-4 का मामला दर्ज कराया। श्वेता ने शिखा के नाम बनाए गए आम मुख्तयार नामा का इस्तेमाल कर तेलीबांधा स्थित भूमि का पंजीयन कराया। यह मुख्तयार नामा पूर्व में। निरस्त कराया जा चुका था। इसका उपयोग कर श्वेता ने अपनी मां रीना छाबडिय़ा के नाम पंजीयन कराया। यह पंजीयन आठ माह पहले 10 फरवरी से 12 मार्च 25 के बीच उप पंजीयक कार्यालय रायपुर में कराया गया। इस धोखाधड़ी की शिखा ने शनिवार देर रात 11.30बजे रिपोर्ट दर्ज कराई।


